1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Oct 2024 12:36:35 PM IST
- फ़ोटो
ARARIA: अररिया में गुरुवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके के लोगों ने एक बीस वर्षीय युवक का सिर कटा शव सड़क किनारे देखा। घटनास्थल पर सिर्फ धड़ पड़ा था और सिर गायब था। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने युवक की पहचान छीपाने के उद्देश्य से सिर अपने साथ लेकर चले गए हैं। घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीण जब बरार ढाबा से आगे एनएच के किनारे जा रहे थे, तभी उनकी नजर सिरकटी लाश पर पड़ी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक का धड़ तो था लेकिन सिर गायब था, जिसके कारण अबतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आशंका जताई जा रही है कि कहीं और युवक की हत्या की गई है और बदमाशों ने धड़ को लाकर एनएच के किनारे फेंक दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की शिनाख्त की कोशिश में जुट गई है।