अररिया में NGO संचालक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

अररिया में NGO संचालक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

ARAIA :  इस वक्त एक ताजा खबर अररिया जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एनजीओ के संचालक को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. अररिया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात अररिया शहर के नगर थाना क्षेत्र की है. जहां शिवपुरी इलाके में अपराधियों ने एक एनजीओ के संचालक को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण एनजीओ का संचालक बुरी तर्ज जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया है. घायल एनजीओ संचालक की पहचान रिंकू वर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


अररिया नगर थाना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों की तलाश जारी है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.