अररिया में मर्डर, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली

अररिया में मर्डर, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली

ARARIA :  बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. राज्य के कई जिलों में हत्या, बलात्कार और लूट जैसी बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला अररिया जिले का है, जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है, जो कंस्ट्रक्शन कंपनी का मुंशी बताया जा रहा है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात अररिया जिले के बौंसी थाना इलाके की है, जहां रानीगंज प्रखंड के मझुवा पूरब पंचायत स्थित ठोंगा घाट पर पुल के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान सज्जो यादव (44) के रूप में की गई है, जो पूर्णिया जिले के जानकीनगर स्थित लाडूगढ़ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक सज्जो यादव अररिया में ठोंगा घाट पर पुल बनाने वाली कंपनी एनके कन्स्ट्रक्शन का मुंशी बताया जा रहा है.


स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल के पास अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पता चला कि सज्जो यादव को गोली लगी है. कुछ देर के बाद सज्जो यादव को उनके चचेरे भाई गुड्डू यादव घायल हालत में इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले गए, वहां बुधवार अल सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


वारदात की सूचना मिलते ही अररिया एसपी हृदयकान्त, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बौसी थानाध्यक्ष शिवनाथ ठाकुर, रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पुल निर्माण कंपनी के एक और मुंशी चितरंजन कुमार और अन्य लोगों से उन्होंने पूछताछ की. एसपी हृदयकान्त ने बताया की प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या का मामला लग रहा है. एसपी ने कहा कि सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है.