ARA : बिहार में तेज रफ़्तार का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आये दिन लोगों की जान सड़क हादसा में जा रही है। लेकिन, इसके बाबजूद लोग सचेत नहीं हो रहे हैं और ट्रेफिक नियमों का अवहेलना कर वाहन चला रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के आरा से जुड़ा हुआ है। यहां सड़क हादसे में साइकल सवार दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर घटी थी। जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 84 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में अपना दम थोड़ दिया। वहीं, इस घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की टीम पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
इस घटना में मृत दोनों युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव वार्ड नंबर 12 निवासी मो. ऐनुल हक का 14 वर्षीय पुत्र मो.अदनान और दूसरा फिरोज डफाली 14 वर्षीय पुत्र सेराज डफाली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों दोस्त हैं और गांव में स्थित मदरसा में पढ़ाई करते थे। इधर, मृतक सेराज डफाली के चाचा मुन्ना हाशमी ने बताया कि दोनों साइकिल से घर से शाहपुर फोरलेन पर घूमने निकले थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे सेराज डफाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त मो.अदनान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।