नाबालिग से रेप के आरोपी अरूण यादव का लालू परिवार से बेहद करीबी संबंध उजागर, ढाई करोड़ देकर राबड़ी देवी से खरीदे थे 5 फ्लैट

नाबालिग से रेप के आरोपी अरूण यादव का लालू परिवार से बेहद करीबी संबंध उजागर, ढाई करोड़ देकर राबड़ी देवी से खरीदे थे 5 फ्लैट

DESK : 12 साल की दलित नाबालिग बच्ची से हैवानियत का आरोपी विधायक अरूण यादव बड़ा खिलाड़ी है. ये वही अरूण यादव है जिसने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को ढ़ाई करोड़ से ज्यादा रूपये देकर 5 फ्लैट खरीदे थे. आरोप ये है कि लालू फैमिली के काले धन को सफेद करने के लिए इन फ्लैट्स की बिक्री की गयी थी. दलित नाबालिग लड़की के साथ रेप जैसे गंभीर आरोप लगने के बावजूद अरूण यादव पर लालू फैमिली की चुप्पी का राज खुलने लगा है. बालू अकूत पैसे कमाये हैं अरूण यादव ने अरूण यादव का नाम दो साल पहले चर्चा में आया था. तब भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी हर रोज लालू परिवार की संपत्ति का लेखा जोखा जारी कर रहे थे. उसी दौरान जो कागजात सामने आये उसके मुताबिक अरूण यादव ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को दो करोड़ 56 लाख 76 हजार रूपये देकर मरछिया देवी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पांच फ्लैट खरीदे थे. ये फ्लैट अरूण यादव की कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, अरूण यादव के बेटे राजेश कुमार रंजन और दीपू कुमार के साथ साथ पत्नी किरण देवी के नाम से खरीदे गये थे. डिप्टी सीएम सुशील मोदी के मुताबिक लालू फैमिली के बेहद करीबी अरूण यादव ने उनके संरक्षण में बालू से अकूल संपत्ति अर्जित की है. उसके एवज में अरूण यादव ने लालू फैमिली के काले धन को सफेद करन के लिए फ्लैट खरीदा. सुशील मोदी का लालू परिवार पर हमला सुशील मोदी ने कहा है कि राजद बलात्कारियों की पार्टी बनकर रह गयी है. राजद ने बेहद गंभीर मामलों के आरोपी अरूण यादव को पार्टी से निकालना तो दूर निलंबित तक नहीं किया है. इससे पहले भी लालू यादव नाबालिग से रेप के आरोपी राजवल्लभ यादव को संरक्षण दे रहे थे, अब अरूण यादव को कानून से बचने का गुर सिखा रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत अपराधियों को लालू यादव ने संरक्षण दिया. ऐसे में अरूण यादव को लालू परिवार का संरक्षण मिल रहा है तो हैरानी की बात नहीं है.