1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Nov 2022 08:38:07 AM IST
- फ़ोटो
ARA : भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरा के एक बड़े स्वर्ण कारोबारी के लापता होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कारोबारी डॉ हरी जी गुप्ता लापता हैं और परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर से ही स्वर्ण कारोबारी लापता हैं और जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो आखिरकार परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
हरि जी गुप्ता की गिनती आरा के बड़े स्वर्ण कारोबारी के तौर पर होती है। आरा के अलावे पटना में भी इनकी कई दुकानें हैं। पटना के राम नगरी आशियाना नगर स्थित शिवम ज्वेलर्स और चांदमारी रोड स्थित हरिओम ज्वेलर्स भी इन्हीं की है। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर हरि जी गुप्ता मोती टोला बलुआही स्थित अपनी दुकान से मोटर पार्ट्स के दुकानदार अमरलाल से किराया लेने के लिए निकले थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। घटना के बाद उनकी पत्नी ललिता गुप्ता ने अपहरण की आशंका जताई है।
आरा शहर में उनकी टीम ज्वेलरी शॉप से कनक ज्वेलर्स जेल रोड में है जबकि बड़ी मस्जिद के पास हरिकेश ज्वेलर्स और गोपाली चौक पर हरिनारायण ज्वेलर्स भी इन्हीं की दुकान है।