ARA : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार भर में दौरे पर निकले कन्हैया कुमार के काफिले पर शिवसैनिकों ने हमला किया था। दो दिन पहले आरा में कन्हैया कुमार के काफिले पर जमकर रोड़ेबाजी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक भोजपुर के शिवसेना प्रमुख समेत उनके संगठन के 10 लोगों की पहचान की गई है। इसके अलावा लगभग 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला करने के मामले में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी में केस दर्ज किया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिवसेना के महासचिव विक्रमादित्य और संजय गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि कन्हैया के काफिले से टकराकर घायल हुए शिवसैनिक सनी तिवारी का इलाज भी पुलिस कस्टडी में ही चल रहा है पुलिस लगातार अन्य शिवसैनिकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
आपको बता दें कि कन्हैया कुमार के काफिले पर एनएच 84 पर उस वक्त हमला हुआ था जब वह बक्सर से आरा की तरफ आ रहे थे। इस हमले में कन्हैया कुमार के काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थी जबकि विरोध करने वाले एक युवक की बाइक भी दुर्घटना का शिकार हो गई थी। कन्हैया के काफिले पर हमले को लेकर वामदलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिसके बाद पुलिस हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपट रही है।