आरा में सरेआम युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

आरा में सरेआम युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

ARA : इस वक़्त की बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया पुल के पास का बताया जा रहा है. 


जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से कहीं जा रहा था तभी कुछ बाइक सवार अपराधी आये और युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पैर में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


इधर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.