आरा पैक्स चुनाव में बैलेट बॉक्स की लूट, दो वोटिंग बॉक्स लेकर भागे लुटेरे

आरा पैक्स चुनाव में बैलेट बॉक्स की लूट, दो वोटिंग बॉक्स लेकर भागे लुटेरे

ARA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां पैक्स चुनाव में बैलेट बॉक्स की लूट हुई है. दो वोटिंग बॉक्स लेकर लूटकर बदमाश फरार हुए. प्रत्याशी चुनाव रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने लूटा हुआ एक बक्सा बरामद किया है. दूसरे बक्से की तलाश जारी है. 


घटना भोजपुर जिले के बहोरणपुर आउट पोस्ट की है. जहां दामोदरपुर गांव हुए पैक्स चुनाव के दो बैलेट बॉक्स बदमाश लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए बदमाश दो-दो वोटिंग बॉक्स लेकर भाग गए. बताया जा रहा है कि प्रत्याशी हंगामा कर रहे हैं. भारी संख्या में उनके समर्थक घटनास्थल पर मौजूद हैं. चुनाव को कैंसिल करने की मांग हो रही है.


स्थानीय प्रशासन के मुताबिक पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक बैलेट बॉक्स को बरामद कर लिया है. दूसरे बॉक्स की तलाश जारी है. वहीं, दूसरी और प्रत्याशियों का कहना है कि चुनाव को रद्द कर दिया जाये. चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई है.