1st Bihar Published by: K K Singh Updated Wed, 16 Sep 2020 01:38:21 PM IST
- फ़ोटो
ARA : इस वक्त एक ताजा खबर आरा से सामने आ रही है. जहां मां और बेटे की मौत हो गई है. तालाब में नहाने के दौरान दोनों की मौत हुई है. मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना आरा नवादा थाना इलाके के मौलाबाग की है. जहां कलेक्ट्रेट तालाब में नहाने के दौरान मां-बेटे की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने बेटे के साथ कलेक्ट्रेट तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी. इस दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वह डूबने लगी. मां को डूबते देख बेटे ने भी पानी में छलांग लगा दी. ईद दौरान तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को कलेक्ट्रेट तालाब बुलाया गया. SDRF टीम की मदद से मां और बेटे के शव को तालाब से निकाला गया. बताया जा रहा है कि महिला मंगलवार शाम को ही नहाने गई थी. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी थी.