भोजपुर में एक युवक का मर्डर, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

भोजपुर में एक युवक का मर्डर, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

ARA :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भोजपुर में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात भोजपुर जिले के सहार थाना इलाके की है. जहां पेरहाप गांव अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर के बाहर खड़ा था तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.


इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.