ARA : सरकारी योजना में पैसा खाने के चक्कर में एक बार फिर से वार्ड सदस्य के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई है. नल-जल योजना में गड़बड़ी कर सरकारी रुपये गबन करने वाले एक वार्ड सदस्य को आरा में अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सात निश्चय योजना के तहत नल-जल के कार्य में गड़बड़ी को लेकर बीडीओ ने कार्रवाई का निर्देश दिया था.
घटना भोजपुर जिले की है. जहां कुल्हाड़ियां पंचायत से आरोपी वार्ड सदस्य राजकुमार ठाकुर अरेस्ट किया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. राशि गबन करने वाले आरोपी वार्ड सदस्य के ऊपर नल-जल के कार्य में गड़बड़ी करने का आरोप है.
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में रुपये गबन करने के आरोप में उसे अरेस्ट किया गया हैं. बीडीओ की ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. वार्ड सदस्य पर जल का जल योजना के संचालन में राशि के गबन किए जाने की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच कराई गई थी. जांच पूरी हो जाने पर वार्ड सदस्य राजकुमार ठाकुर पर लगाए गए आरोप सही पाए गए थे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से मामला दर्ज होने के बाद आरोपी वार्ड सदस्य फरार चल रहा था. पुलिस वार्ड सदस्य राजकुमार ठाकुर की तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. वार्ड सदस्य की योजना के संचालन में राशि की गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद से सभी पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है.