आरा में राजद नेता का मर्डर, अपराधियों ने मारी तीन गोली

1st Bihar Published by: Chandan Updated Thu, 24 Dec 2020 10:49:35 AM IST

आरा में राजद नेता का मर्डर, अपराधियों ने मारी तीन गोली

- फ़ोटो

ARA : भोजपुर जिले में अपराधियों का आतंक जारी है. एक के बाद एक हत्याएं होने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव का है जहां अपराधियों ने युवा राजद के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस को शव के पास के तीन गोलियां बरामद हुई हैं. मृतक की पहचान रवि यादव के रूप में की गई है. 


बताया जा रहा है कि रवि यादव कल किसी श्राद्धकर्म में गया था. देर रात घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और खोजबीन शुरू की. आज सुबह पुलिस को उसका शव बरामद हुआ है और शव के पास से तीन गोलियां भी बरामद हुई हैं. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने आरा-पीरो-सासाराम मुख्य मार्ग जामकर खूब बवाल काटा. 


हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाया. बाद में मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.