ARA : भोजपुर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. आये दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं., जिससे भोजपुर पुलिस की नींद उड़ गई है. बीते दिन जेडीयू नेता को गोली मारे जाने के बाद अपराधियों ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जबकि कई लोग इस बड़ी घटना में जख्मी हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के कोईलवर थाना इलाके की है. जहां दुरजनचक गांव में सोमवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो लोगों के गोली लगने की बात सामने आ रही है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.
घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अभी छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सामुदायिक भवन में बैठने को लेकर यह विवाद हुआ है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर अभी घटना की जांच कर रही है.