आरा-बक्सर फोरलेन के एलाइनमेंट का मामला विधानसभा में उठा, सदन में इस्तीफा देने लगे RJD के विधायक

आरा-बक्सर फोरलेन के एलाइनमेंट का मामला विधानसभा में उठा, सदन में इस्तीफा देने लगे RJD के विधायक

PATNA : आरा से बक्सर के बीच से फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर आज बिहार विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार का जवाब हुआ. दरअसल ब्रह्मपुर से आरजेडी विधायक शंभू नाथ यादव समेत कई अन्य विधायकों ने आज ध्यानाकर्षण के जरिए सवाल करते हुए सरकार से यह जानना चाहा था कि आरा-बक्सर फोरलेन का एलाइनमेंट ऐसी जगह से क्यों किया जा रहा है जहां जमीन का अधिग्रहण करना पड़े. 


विधायक शंभू नाथ यादव समेत अन्य सदस्यों के द्वारा ध्यानाकर्षण में यह कहा गया कि सरकार ने एलाइनमेंट के जरिए ब्रह्मपुर चौरस्ता की बजाय नए जगह से फोरलेन का निर्माण करा रही है जिसकी वजह से जमीन अधिग्रहण में बड़ी राशि खर्च की जाएगी. आरजेडी विधायक ने आरोप लगाया कि ब्रह्मपुर चौरस्ता से अगर पुरानी सड़क की जगह पर ही फूल निकाली जाए तो सरकार की राशि भी बचेगी और निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होगा. 


राजद विधायक के जवाब में सरकार की तरफ से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जवाब देते हुए कहा कि नई जगह से सड़क निकालने का प्रस्ताव इसलिए किया गया है क्योंकि यह एनएच फोरलेन होगा. नवीन ने कहा कि आगे 100 साल तक हम इस नई सड़क को विस्तारित कर सकते हैं क्योंकि यहां काफी जगह है. मंत्री के जवाब के बाद आरजेडी विधायक संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से गलत जवाब दिया गया है. आरजेडी विधायक सदन में इतना तक बोल गए कि अगर उनकी तरफ से दी गई जानकारी गलत है तो वहां विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं.


आरजेडी विधायक के इतना कहते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन में उठ खड़े हुए. उन्होंने भी इस मामले को दिखा लेने की बात कही. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी कहा कि इतनी छोटी बात पर इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है, इस मामले को सरकार देख लेगी. इसके बाद मंत्री नितिन नवीन ने भी कहा कि वह स्वयं फोरलेन के एलाइनमेंट को लेकर जानकारी लेंगे.