अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत, पुत्र घायल

अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत, पुत्र घायल

SAMASTIPUR : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. कहीं ना कहीं अपराधी लूट, हत्या, डकैती जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के मेहसारी गांव का है, जहां पांच-छह की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मार दी. इस घटना में जहां पिता की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पुत्र निजी क्लिनिक में गंभीर हालात में भर्ती है.


मृतक का शव समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने पूर्व नाग पंचमी के समय ही उजियारपुर थाना क्षेत्र के मेहसारी गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था  जिसका विरोध मृतक वीरेंद्र पासवान के द्वारा किया गया था.  इसी में आर्केस्ट्रा आयोजकों ने इन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

ग्रामीणों का कहना है कि उसी मामले का बदला निकालने के लिए करीब पांच से छह की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं मृतक के पुत्र और जख्मी रोहित कुमार ने भी बयान दिया है जिसमें उसने बताया है कि उसपर और उसके पिता पर गोली चलाने वाले बदमाश वही हैं जिन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल बयान के आधार पर उजियारपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.