ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया

हत्या से आक्रोशित लोगों ने 4 आरोपियों को पकड़ा और कर दी जमकर पिटाई, आरोपियों की दो बाइक को भी किया आग के हवाले

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 20 Sep 2021 03:59:00 PM IST

हत्या से आक्रोशित लोगों ने 4 आरोपियों को पकड़ा और कर दी जमकर पिटाई, आरोपियों की दो बाइक को भी किया आग के हवाले

- फ़ोटो

PURNEA: आपसी विवाद में अपराधियों ने बाप-बेटे को गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के दौरान बेटे की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से गुस्साएं लोगों ने चार आरोपियों को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। 


जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों को एक मंदिर में रखा गया। इस दौरान लोग इतने आक्रोशित थे कि मंदिर परिसर में भी जा घुसे और आरोपियों को निकालने की मांग करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर और पुलिस फोर्स बुलाया गया जिसके बाद चारों को पुलिस वैन में बैठाकर थाने लाया गया। 


इस दौरान लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की दोनों बाइक को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है। वही हिरासत में लिए गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। लोग आरोपियों को सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। 


मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में लोगों ने पकड़ा था और उसी मामले को लेकर गांव के ही कालीस्थान के पास पंचायत हो रही थी। पंचायत के दौरान कुछ लोग अचानक पहुंचे और सरोज और उसके पिता के ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था मे इलाज के लिए  दोनों को राजकीय मेडिकल  कॉलेज  पूर्णिया लाया गया जहां रास्ते में ही बेटे सरोज की मौत हो गई जबकि पिता का इलाज जारी है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


वहीं इस मामले में 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गये आरोपियों में राजकुमार पासवान और विमल कुमार जलालगढ़ थाना क्षेत्र के एकाम्बी गांव का रहने वाला है जबकि सुर्ब कुमार सिंह पुर्णिया के मधुबनी और अभय ठाकुर सहायक खजांची थाना के नवरत्न हाता का रहने वाला है । गुस्साएं ग्रामीणों ने आरोपियों की दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।