एप्पल लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे प्रशांत किशोर, ECI से रजिस्टर्ड हुई जन सुराज पार्टी; बढ़ेगी लालू - नीतीश की टेंशन

एप्पल लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे प्रशांत  किशोर, ECI से रजिस्टर्ड हुई जन सुराज पार्टी; बढ़ेगी लालू - नीतीश की टेंशन

PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के लिए जन सुराज पार्टी का रजिस्ट्रेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है। जन सुराज पार्टी को सेब (एप्पल) चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। हालांकि, चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी को सिर्फ बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सेव चुनाव चिह्न आवंटित किया है। इसके बाद अब इस पार्टी की ओर से बिहार की 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर सेव का चुनाव चिह्न मिलेगा। 


दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को आवंटित चुनाव चिह्नों की सूची जारी कर दी गयी है। जिसमें जन सुराज पार्टी को सेब (एप्पल) चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। हालांकि, बिहार में प्रशांत किशोर की अगुवाई में जन सुराज दल की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दी गयी है। 


मालूम हो कि, प्रशांत किशोर ने  जन सुराज को पार्टी बनाने की घोषणापटना में 5 मई 2022 को प्रेस कांफ्रेंस कर किया था। उस दिन उन्होंने कहा था कि, जन सुराज पार्टी बननी ही है, इसमें कोई इफ, बट और किंतु-परंतु नहीं है कि बनेगा कि नहीं बनेगा,बन सकता है कि नहीं बन सकता है। फर्क सिर्फ इतना है कि पार्टी प्रशांत किशोर नहीं बनाएंगे, पार्टी कोई व्यक्ति, कोई जाति, कोई परिवार नहीं बनाएगा, बिहार का हर वो आदमी जो चाहता है कि नया विकल्प बने, जो यहां के दलों और नेताओं से त्रस्त है उन लोगों को इकट्ठा करके मदद की जाएगी ताकि वे दल बनाए। 


उधरम,प्रशांत किशोर कहते है कि बिहार में 50 फीसदी से ज्यादा लोग चाहते हैं कि नया दल, नया विकल्प बने इसीलिए मैं ये प्रयास और मेहनत कर रहा हूं. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने आपको जो आंकड़ा दिया कि बिहार में 50 फीसदी से ज्यादा लोग चाहते हैं कि यहां नया दल, नया विकल्प बने, नया प्रयास किया जाए।उन्हीं लोगों के बीच से ऐसे लोगों को निकाला जाए कि आप चाहते हैं कि नया दल बने तो उसमें कंधा भी लगाओ. कुछ लोग भी अगर उसमें तैयार हो गए, यदि 100 लोगों में से एक आदमी भी तैयार हो गया तो पूरे बिहार में 12 से 13 लाख ऐसे लोग हो जाएंगे जो इस दल को बनाने के लिए संस्थापक सदस्य बनेंगे, यह वही प्रयास है।