APPLE ने लॉन्च किए iphone 11, 11 Pro और 11 Pro Max, भारत में 27 सितंबर से मिलेंगे, जानिये क्या होगी कीमत और कौन सी हैं खूबियां

APPLE ने लॉन्च किए iphone 11, 11 Pro और 11 Pro Max, भारत में 27 सितंबर से मिलेंगे, जानिये क्या होगी कीमत और कौन सी हैं खूबियां

DESK: APPLE ने अपने iphone के नये मॉडल से मंगलवार की देर रात पर्दा उठा दिया. कैलीफोर्निया में एप्पल पार्क में आयोजित मेगा इवेंट में APPLE ने आईफोन 11 के तीन मॉडल लॉन्च किये. इसके अलावा 7Th जेनेरशन का iPad और APPLE Watch के सीरिज 5 को भी लॉन्च किया गया है. एप्पल के ये नये मॉडल 27 सितंबर से भारत में मिलेंगे. जानिये क्या हैं इनकी खूबियां और भारत में क्या होगी इनकी कीमत. आईफोन 11 के नये मॉडल की खूबियां एप्पल ने आईफोन 11 के तीन नये मॉडल लॉन्च किये हैं. iphone 11, 11 Pro और 11 Pro Max. ये तीनों मॉडल पिछले साल लॉन्च किये गये आईफोन XR और XS और XS MAX की जगह लेंगे. भारत में ये तीनो मॉडल 27 सितंबर से उपलब्ध होंगे. एप्पल ने दावा किया है कि आईफोन 11 अब तक का सबसे बेहतर फोन है.एप्पल के मुताबिक आईफोन 11 में डुअल कैमरा है. इसमें A-13 प्रोसेसर है जो अब तक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर बताया जा रहा है. एप्पल ने दावा किया है कि iphone 11 में अब तक का सबसे तेज JPU भी लगाया गया है. आईफोन 11 के कैमरे में है खास बात एप्पल के मुताबिक आईफोन 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्‍प्‍ले है. ये रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने इस मॉडल में कैमरे पर ज्यादा ध्यान दिया है. आईफोन 11 में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें वाइड एंगल लेंस है. ये लेंस 120 डिग्री फील्ड व्यू लेने में सक्षम है. आईफोन 11 के दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. इसमें नाइट मोड भी है जो कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीर ले सकेगा. Iphone 11 में 4K वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है जिसकी गति 60 फ्रेम प्रति सेकेंड होगी. ये फोन वाटर और डस्ट प्रूफ होगा. एप्पल ने आईफोन 11 के ज्यादा बैटरी बैकअप का भी दावा किया है. उसके मुताबिक आईफोन XR की तुलना में ipnone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी. Iphone 11 Pro और Pro Max में ट्रिपल कैमरा एप्पल ने आईफोन 11 Pro और Pro Max भी लॉन्च किया है. इन दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा होगा. ये एप्पल का पहला फोन होगा जिसमें तीन कैमरे होंगे. हालांकि दोनों के स्क्रीन की साइज अलग है. आईफोन 11 Pro की स्क्रीन साइज 5.8 इंच है. वहीं Pro Max की स्कीन 6.5 इंच की है. दोनों फोन में स्क्रीन की रिजोल्यूशन बेहतरीन है. स्क्रीन की रिजोल्यूशन 458ppi बतायी गयी है. एप्पल ने इन दोनों फोन के डिस्प्ले को सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है. एप्पल के मुताबिक ये दोनों फोन पहले के मॉडल यानि आईफोन XS और XS MAX से चार से पांच घंटे ज्यादा चलेंगे. कैमरे की खासियत की बात करें तो 11 Pro और Pro Max के तीन कैमरों में से 12 मेगापिक्‍सल का वाइड एंगल कैमरा, एक 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा भी है. आईफोन प्रो सीरीज के फोन 18 वाट के फास्‍ट चार्जर के साथ आएंगे. दोनों फोन में कैमरों से 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. यूजर फोटो ऐप के जरिए अब वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं. भारत में 27 सितंबर से उपलब्ध होंगे फोन जानिये कीमत एप्पल के आईफोन 11 के तीनो मॉडल भारत में 27 सितंबर से मिलेंगे. आईफोन 11 की कीमत भारत में 64 हजार 990 रूपये रखी गयी है. वहीं, iPhone 11 Pro की की कीमत 99 हजार 990 रूपये होगी. iPhone 11 Pro Max सबसे मंहगा होगा और भारत में इसकी कीमत होगी 1 लाख 9 हजार 990 रूपये.