PATNA: राजद नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है। नीतीश कुमार ने आज से ही अपनी समाधान यात्रा की शुरूआत की है। शिवानंद तिवारी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा रोक दें।
शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार में अभी बेहद ठंढ है. स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. अस्पतालों में ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों का भर्ती होना बढ़ गया है. ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. यात्रा की शुरुआत चंपारण से हुई है. जहाँ ठंड राजधानी के इलाक़े से ज़्यादा होती है।
शिवानंद तिवारी ने कहा है कि ये यात्रा कहने के लिए तो मुख्यमंत्री की है. लेकिन यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ सैकड़ों लोग जुड़े होंगे. उसमें कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिनकी बीमारी ठंड में बढ़ जाती है. ऐसे लोगों का ठंड में खुले में निकलना बहुत जोखिम का काम है. ऐसे में एक वरीय सहयोगी के नाते मैं सार्वजनिक हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से इस यात्रा को स्थगित करने का अनुरोध करता हूँ।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज से ही अपनी समाधान यात्रा की शुरूआत की है. ये यात्रा 4 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगी. नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत तीन काम करेंगे. वे सरकारी योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण करेंगे. उसके बाद चिन्हित यानि सेलेक्टेड समूहों के साथ बैठक करेंगे और फिर सरकारी अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक होगी।