अंतिम फैसले के लिए मांझी ने 10 जुलाई को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई, RJD ने कोर्डिनेशन कमिटी की मांग को खारिज किया

अंतिम फैसले के लिए मांझी ने 10 जुलाई को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई, RJD ने कोर्डिनेशन कमिटी की मांग को खारिज किया

PATNA : महागठबंधन के अंदर खाने से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रहे हैं. कोआर्डिनेशन कमेटी बनाये जाने की मांग कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी ने कोआर्डिनेशन कमेटी गठित किए जाने की मांग को खारिज कर दिया है, जिसके बाद अब आनन-फानन में 10 जुलाई को मांझी ने अपनी पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है.


महागठबंधन के अंदर खाने से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने जीतन राम मांझी के साथ-साथ कांग्रेस की इस मांग को भी खारिज कर दिया है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के लिए कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाये. जीतन राम मांझी को आरजेडी ने जिस तरह साइडलाइन किया है, उसके बाद अब उनके सामने मजबूरी में कोई बड़ा फैसला लेने का विकल्प ही बचा हुआ है.


जीतन राम मांझी को उम्मीद थी कि कांग्रेस आरजेडी को इस बात के लिए मना लेगी कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाए लेकिन बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के एक बयान से आरजेडी ऐसी भड़की थी. उसमें कोआर्डिनेशन कमेटी और सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर कोई बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा.



इसके पहले जीतन राम मांझी ने 26 जून को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में मांझी महागठबंधन को लेकर हर फैसले के लिए अधिकृत कर दिए गए थे. बावजूद इसके अब मांझी ने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है.