बिहार चुनाव : नीतीश कैबिनेट के एक दर्जन मंत्रियों की किस्मत का फैसला आज, विधानसभा अध्यक्ष की सीट पर वोटिंग

बिहार चुनाव : नीतीश कैबिनेट के एक दर्जन मंत्रियों की किस्मत का फैसला आज, विधानसभा अध्यक्ष की सीट पर वोटिंग

PATNA : तीसरी और अंतिम चरण में जिन 78 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें नीतीश कैबिनेट के एक दर्जन मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है। आज होने वाली वोटिंग में बिहार सरकार के कुल 12 मंत्रियों कि किस्मत जनता तय करेगी। इनमें जेडीयू कोटे के 8 मंत्री और बीजेपी के 4 मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की किस्मत भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। 


आज जिन मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है उसमें जेडीयू के सबसे वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, महेश्वर हजारी, रामदेव ऋषिदेव, फिरोज अहमद, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, मदन सहनी, सुरेश शर्मा, प्रमोद कुमार, विनोद नारायण झा और कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हैं। विधानसभा के अध्यक्ष और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी सरायरंजन सीट से एक बार फिर उम्मीदवार है और यहां भी आज मतदान हो रहा है। 


आखिरी चरण में जिन उम्मीदवारों पर सबकी नजरें टिकी हैं उनमें आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद, शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव, आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री रमई राम शामिल हैं। जिन युवा चेहरों पर सबकी नजर है उनमें जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल शामिल हैं। निखिल मंडल का मुकाबला मधेपुरा सीट पर पप्पू यादव से है। जेडीयू ने एक अन्य युवा सुनील कुमार को वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। पूर्व सांसद स्व वैद्यनाथ महतो के बेटे सुनील कुमार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।