बिहार चुनाव : अंतिम चरण में गरमा सकता है लव जिहाद का मुद्दा, ओवैसी और योगी आये आमने-सामने

बिहार चुनाव : अंतिम चरण में गरमा सकता है लव जिहाद का मुद्दा, ओवैसी और योगी आये आमने-सामने

PATNA : बिहार विधानसभा के लिए दूसरे चरण की वोटिंग कल यानि मंगलवार को होनी है, लेकिन अंतिम चरण के मतदान के ठीक पहले बिहार चुनाव में कई सियासी मुद्दा गरमाने वाले हैं. दूसरे चरण में बीजेपी ने राम मंदिर से लेकर धारा 370 तक को चुनावी एजेंडे में शामिल किया है लेकिन अब लव जिहाद का मुद्दा भी बिहार चुनाव में दिखाई दे सकता है. सीमांचल के इलाके में तीसरे चरण के अंदर 7 नवंबर को मतदान होना है. सीमांचल में मुस्लिम वोटरों की तादाद ज्यादा है और यहां धार्मिक ध्रुवीकरण के लिए लव जिहाद जैसे मुद्दे को गरमाने की कोशिश हो सकती है.

लव जिहाद के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जो रुख अख्तियार किया है उसे देखते हुए अब बिहार चुनाव में इसकी एंट्री टाइम आने जा रही है. योगी आदित्यनाथ लगातार बीजेपी के लिए बिहार में प्रचार कर रहे हैं और ओवैसी की पार्टी भी सीमांचल के इलाके में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है.लव जिहाद के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ के स्टैंड का ओवैसी ने खुलकर विरोध किया है. ओवैसी ने उन्हें सलाह दे डाली है कि लव जिहाद पर आर्टिकल 21 की तरह अच्छे से उन्हें अध्ययन करना चाहिए. एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को जमकर आड़े हाथों लिया है. ओवैसी ने कहा है कि अगर योगी को जानकारी नहीं है तो अच्छे वकील से जानकारी लें. मनिहारी विधानसभा इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं हैं.

ओवैसी के इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी भी ऐसे विवादित मुद्दे पर अब पलटवार करेगी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दूसरे चरण के चुनाव के पहले राम मंदिर को लेकर अपना विचार सामने रख चुके हैं. गिरिराज सिंह ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि अयोध्या तो बस झांकी है अभी बहुत कुछ बाकी है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि लव जिहाद के मुद्दे पर सीमांचल तक चुनाव पहुंचते-पहुंचते बिहार में चुनावी बयानबाजी तेज होगी.