अनियंत्रित बुलेट सवार ने स्कूली छात्र को रौंदा, मौके पर हुई मौत; परिजनों में मातम का माहौल

अनियंत्रित बुलेट सवार ने स्कूली छात्र को रौंदा, मौके पर हुई मौत; परिजनों में मातम का माहौल

BEGUSARAI : बिहार के बेगुसराय में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जहां एक बार फिर तेज रफ्तार बुलेट सवार स्कूल से निकल रहे एक छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह  घटना नीमा चांदपुर थाना क्षेत्र के परना स्कूल के गेट का है। जहां परना गांव निवासी रणवीर साह का पुत्र प्रशांत कुमार स्कूल से बाहर निकाला था तभी तेज रफ्तार बुलेट सवार ने उसे ठोकर मार दी।


वहीं, इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घटना की सूचना नीमाचांद पुर थाना पुलिस को दी गई है।


उधर, पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया कर रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना में शामिल बुलेट सवार को पकड़ लिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि स्कूल से निकलने के दौरान ही बुलेट सवार ने उसे ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है।