1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Oct 2022 12:55:39 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: खबर सिवान जिले की है, जहां एक ट्रक ने गश्ती पर लगे मुफस्सिल थाने की गाड़ी में ठोकर मार दी। घटना की चपेट में आने से थाने का बोलेरो पूरी तरह टूट गया। वहीं, एएसआई रमेश कुमार समेत कई होमगार्ड जवान को गंभीर चोटें भी आई है। ये सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना उस वक्त की है, जब देर रात यानी 12:30 बजे दिवाली की धूम थी। घायलों को सिवान के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। दरअसल, रात में मुफस्सिल थाने के ASI रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम सिधवल-जमसिकरी के तरफ गश्ती कर रही थी। तभी सामने से एक ट्रक आया और थाने की बोलेरो में टक्कर मार दी।
घटना को लेकर एएसआई रमेश ने बताया कि वो लोग सिधवल मोड़ पर बोलेरो को खड़ी कर बैठे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने बोलेरो में ठोकर मार दी। जिस ट्रक से ये हादसा हुआ है उसका नंबर BR3G7121 है। घटना में होमगार्ड के जवान अरविंद, अंकेश, सोनू घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं।