अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कड़, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH 57 जाम

1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 May 2022 01:31:42 PM IST

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कड़, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH 57 जाम

- फ़ोटो

ARARIA: खबर अररिया की है, जहां एक बार फिर से तेज रफ्तार का असर देखने को मिला है। अररिया पूर्णिया फोरलेन पर गैयारी के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को टक्कड़ मार दी है। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक पति-पत्नी पूर्णिया के के रहने वाले है। यह घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के गैयारी की है। बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थें। इस घटना के बाद लोगो में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को जाम कर दिया है। इस घटना की सुचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। 

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझा करीब दो घण्टे बाद जाम को वहां से हटाया। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।