रोहतास: अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रोहतास: अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

SASARAM: रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के सहुआर में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर हो गयी। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार दो सगे भाई दब गये और उनकी मौत हो गई। 


मृतक की पहचान राजेंद्र यादव और मुंशी यादव के रुप में हुई है जो मचंडीह के रहने वाले थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों भाई भूसा बनाकर बेचने का काम करते थे। 


आज जब काम से लौट रहे थे तभी इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों भाई हादसे के शिकार हो गए। लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों भाइयों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। 


इस घटना के मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया।