अनियंत्रित कार ने ली दादा और पोते की जान, परिजनों में पसरा मातम

अनियंत्रित कार ने ली दादा और पोते की जान, परिजनों में पसरा मातम

PATNA: मसौढ़ी थाने की है, जहां सकरपुरा मोड़ के पास एनएच-83 पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार ने एक बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार दादा और पोते की स्पॉट डेथ हो गई। मृतकों की पहचान मसौढ़ी के बेर्रा पंचायत के बीबीपुर गांव के रहने वाले 70 साल के मदन प्रसाद और 21 साल के प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। घटना के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। हालांकि, कार में बैठे लोग बड़ी दुर्घटना के शिकार नहीं हुए। घटना के बाद कार पर सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। 


घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, दादा पोता मसौढ़ी स्थित पीएनबी बैंक से रुपये निकाल कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। वहीं, परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया है। बता दें, प्रवीण की एक साल पहले ही शादी के बंधन में बंधा था। 


घटना के बाद परिजनों का गुस्सा चरम पर है। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर खूब हंगामा किया। इस दौरान एनएच-83 लगभग चार घंटा जाम रहा, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। बेर्रा मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार ने इस पर पहल किया, जिसके बाद मसौढ़ी पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।