DESK: रियालंस कम्युनिकेशन के मोबाइल सर्विस का स्लोगन था कर लो दुनिया मुट्ठी में. यह कभी देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी हुआ करती थी, लेकिन इसके मालिक अनिल अंबानी की दुनिया इन दिनों एक मुट्ठी में हो गई है, स्थिति ऐसी हो गई है कि कभी देश के सबसे अमीर रहे अनिल अंबानी का खर्च परिवार के लोग चला रहे हैं.
गहना बेच वकील को दे रहे फीस
अनिल अंबानी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके बाद अपना अब कुछ भी नहीं रह गया है. पत्नी के पैसे से मेरा खर्च चल रहा है. उनके पास सिर्फ एक कार और एक पेंटिंग बची है. अनिल अंबानी आज लंदन हाईकोर्ट में पेश हुए. हाईकोर्ट में चीन की तीन बैंकों के लोन नहीं चुकाने का केस चल रहा है. कोर्ट के सामने अनिल ने दावा किया कि उनके पास वकील को फीस देने तक का पैसा नहीं है. वह जनवरी से जून 2020 के बीच गहना बेचकर 9.9 करोड़ रुपए जुटाए. इसमें से वकीलों का फीस भी शामिल है. अनिल ने कहा कि उनके पास कभी लग्जरी कार रॉल्स रॉयल नहीं रही.
कोर्ट ने 5281 करोड़ रुपए चुकाने का दिया था आदेश
चीनी बैंकों के मामले की सुनवाई करते हुए लंदन की कोर्ट ने 22 मई को अनिल अंबानी को 5281 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया था. इसके अलावे कोर्ट का खर्च 7 करोड़ रुपए जमा करने आदेश दिया था. लेकिन वह जमा नहीं कर पाए. अनिल अंबानी की कई कंपनियां दिवालिया घोषित और बिक चुकी है. एक बार जो जेल जाने से मुकेश अंबानी ने बचा दिया था. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने एरिक्सन के बकाए 7.7 करोड़ डॉलर चुकाने में लगातार हो रही देरी को लेकर अनिल अंबानी को कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया था. जेल जाने की नौबत आ गई थी,लेकिन मुकेश ने यह पैसा जमाकर जेल जाने से बचा लिया था.