रात में गरमा गया इंटेरोगेशन रूम का माहौल, अनंत ने साफ कहा नहीं है मेरे पास AK-47, जानिए इंटेरोगेशन रूम में अनंत Vs लिपि सिंह की पूरी INSIDE STORY

रात में गरमा गया इंटेरोगेशन रूम का माहौल, अनंत ने साफ कहा नहीं है मेरे पास AK-47, जानिए इंटेरोगेशन रूम में अनंत Vs लिपि सिंह की पूरी INSIDE STORY

PATNA : मोकामा विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया है. शनिवार के दोपहर से अनंत सिंह से पूछताछ शुरू हुई. पहले बाढ़ के थानाअध्यक्ष इंटेरोगेशन रूम में घुसे और अनंत सिंह से कुछ सवाल किया गया. रात में गरम हुआ इंटेरोगेशन रूम का माहौल इंटेरोगेशन रूम का माहौल रात में उस वक्त गरम हो गया जब बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह महिला थाने पहुंची. लिपि के हाथों में सवालों से भरा पेपर था. लिपि सिंह के थाने में इंट्री करते ही सब पुलिस वाले एक्टिव हो गए. राउंड टेबल पर हुई पूछताछ अनंत सिंह और लिपि सिंह चेयर पर आमने सामने बैठे. दोनों के बीच एक राउंड टेबल रखा गया था. पहले तो टेबल पर पानी लाकर रखा गया, फिर लिपि सिंह ने पहले से तय सवालों को अनंत के सामने रखने लगीं. लिपि के सवाल अनंत के जवाब लिपि सिंह ने अनंत सिंह से दो घंटे में 40 सवाल किए लेकिन अनंत सिंह ने अपने हिसाब से सवालों के जवाब दिए. पढ़िए लिपि के सवाल और अनंत के जवाब लिपि सिंह- आवास से भागकर कहां गए? अनंत- दिल्ली, देहरादून और बेटी के यहां लिपि सिंह– लदमा में जब्त AK-47 कहां से लाये? अनंत- मुझे इसकी जानकारी नहीं है. लिपि सिंह– हैंड ग्रेनेड किसने दिया? अनंत- मुझे इसकी जानकारी नहीं है, किसी ने लाकर रख दिया होगा. (विधायक के हाथ में AK-47 का वीडियो और फोटो दिखाया गया) कौन है ये? अनंत- हम ही तो हैं. लिपि सिंह– (हत्या की साजिश का वायरल ऑडियो सुनाते हुए) कौन है इसमें दो आदमी? अनंत- हम नहीं जानते हैं कोई ऑडियो-फॉडियो. लिपि सिंह– किसके कार से आवास से गए? अनंत- हमको नहीं मालूम, कार घर के पास लगी, हम चल दिए. लिपि सिंह– वीडियो कहां बना रहे थे? अनंत- उतना याद नहीं है, लाइन होटल में खाना खाए, वहीं बनाए. लिपि सिंह- लदमा कब गए? अनंत-14 साल हो गया गइला, घरवा तो बंद रहता है. लिपि सिंह- और AK-47 कहां है? अनंत- नहीं है मेरे पास इसके बाद भी लिपि सिंह ने अनंत सिंह से कई सवाल किये पर अनंत सिंह ने ज्यादातर सवाल पर चुप्पी साध ली. बार-बार पसीना पोछ पानी मांगते रहे अनंत रिमांड पर पूछताछ के दौरान अनंत सिंह को पसीना आ गया. हाथ में रखे गमछे से वह बार-बार पसीना पोछते रहे. पूछताछ के दौरान अनंत सिंह ने बीच-बीच में कई बार पानी भी मंगाया. शुगर का मरीज बता मांगी शुगर फ्री चाय पूछताछ के दौरान अनंत सिंह के लिए चाय लाई गई, जिसके बाद उन्होंने खुद को शुगर का मरीज बताया और चाय पीने से इंकार कर दिया. जिसके बाद फिर विधायक के लिए शुगर फ्री चाय मंगाई गई. खाने में मिली रोटी, सब्जी और दाल पूछताछ के दौरान रात के समय विधायक अनंत सिंह को खाने के लिए सब्जी रोटी और दाल दी गई. इसके साथ ही फल भी दिया गया.