अनंत सिंह पर कसा शिकंजा, आर्मी की इंटेलिजेंस टीम छोटे सरकार से कर सकती है पूछताछ, NIA से भी होगा आमना-सामना  

अनंत सिंह पर कसा शिकंजा, आर्मी की इंटेलिजेंस टीम छोटे सरकार से कर सकती है पूछताछ, NIA से भी होगा आमना-सामना  

PATNA: जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47 और ग्रेनेड मिलने के मामले में अब आर्मी की इंटेजिलेंस टीम भी छोटे सरकार से पूछताछ कर सकती है. दरअसल अनंत सिंह के घर से बरामद हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल सिर्फ आर्मी ही कर सकती है. पुलिस को भी हैंड ग्रेनेड नहीं दिया जाता है. https://youtu.be/NZpIsngcp9I लिहाजा अनंत सिंह के पास हैंड ग्रेनेड कहां से आया? आर्मी की इंटेलिजेंस टीम इसकी पूछताछ कर सकती है. इसके अलावे NIA की टीम भी अनंत सिंह से पूछताछ करेगी. क्योंकि छोटे सरकार के पास से जिस तरह के हथियार बरामद किये गये हैं, वो राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा मामला है. आपको बता दें कि अनंत सिंह पर दर्ज की गई प्राथमिकी में UAPA एक्ट भी लगाया गया है. वहीं अनंत सिंह के नदवा गांव स्थित पैतृक घर से बरामद ग्रेनेड की जांच भी FSL से कराई जाएगी. हैंड ग्रेनेड की FSL जांच के लिए बाढ़ पुलिस की टीम ने बेली रोड स्थित पटेल भवन, पुलिस मुख्यालय को ग्रेनेड सौंप दिया है. FSL टीम ग्रेनेड में मौजूद विस्फोटक की जांच करेगी साथ ही ये भी पता लगाएगी कि ग्रेनेड कहां बना था.