बीजेपी की अनंत चुप्पी का क्या है सियासी राज ? बाहुबली विधायक के खिलाफ लड़ाई में जेडीयू से बनाई दूरी

बीजेपी की अनंत चुप्पी का क्या है सियासी राज ? बाहुबली विधायक के खिलाफ लड़ाई में जेडीयू से बनाई दूरी

PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सितारे गर्दिश में हैं। AK-47 के लपेटे में ऐसे आये की पुलिस रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है। निर्दलीय विधायक के खिलाफ जेडीयू से जुड़े हर छोटे-बड़े नेता ने मोर्चा खोल रखा है। आलम यह है कि मामला कानून से आगे कहीं सियासी जंग का दिख रहा। अनंत सिंह पर हमलावर JDU को RJD जवाब दे रही है। आरजेडी के नेता अनंत सिंह के बचाव में बयान दे रहे हैं लेकिन इस सबके बीच बीजेपी की अनंत चुप्पी बेहद दिलचस्प है। हर बात पर सियासी बयानबाजी करने वाले BJP के नेताओं ने अनंत सिंह के सवाल पर ऐसी चुप्पी साधी है, मानों जैसे ना कुछ दिखाई दे रहा हो और ना ही सुनाई। बीजेपी की अनंत चुप्पी पर जेडीयू बेचैन है लेकिन वह कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं। अनंत के समर्थकों के निशाने पर सीएम नीतीश और उनकी पार्टी है। शायद यही वजह है बीजेपी अनंत सिंह के बहाने कोई नहीं मुसीबत मोल लेना नहीं चाहती। अनंत सिंह को लेकर जातिय गोलबंदी का खामियाजा बीजेपी विधानसभा चुनाव के झेलने के मूड में नहीं। इसलिए ना तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी कुछ बोल रहे हैं और ना ही इमरान से लेकर राहुल तक पर फट पड़ने वाले फायर ब्रांड गिरिराज सिंह।