1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Feb 2021 11:01:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह अभी बीमार चल रहे हैं. उन्हें पेट दर्द और सर्वाइकल पेन की शिकायत है. बताया जाता है कि दर्द बढ़ने के कारण उन्हें मंगलवार को बेउर जेल से पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया. इस दौरान पुलिस की सुरक्षा पूरी तरह टाइट थी. इलाज के बाद उन्हें वापस बेऊर जेल ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अनंत सिंह को पेट में दर्द और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद पटना पीएमसीएच अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राजद विधायक को कंप्लीट बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी है.
बताया जाता है कि पिछले महीन से ही लगातार पेट दर्द और गर्दन में दर्द की शिकायत जेल प्रशासन से कर रहे थे. जिसके बाद जेल में ही उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था, लेकिन आराम नहीं मिलने के बाद मंगलवार को सुबह तकरीबन 9:30 बजे उन्हें बेऊर से पीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आराम करने और एक्सरसाइज करने की सलाह दी है.