PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके करीबियों के लिए बुरा दौर खत्म नहीं हो रहा है। अनंत सिंह को झटका लगा है। बाढ़ कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अनंत सिंह के खासमखास लल्लू मुखिया और रणवीर यादव की भी अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने के केस में पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के अलावे लल्लू मुखिया और रणवीर यादव को भी आरोपी बनाया है। वायरल ऑडियो मामले में केस दर्ज होने के बाद अनंत सिंह और उनके करीबियों को उम्मीद थी की कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल जाएगी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।