अनंत सिंह को कौन दे रहा है बैकअप? बुरे दिन में छोटे सरकार के शौक का भी रखा जा रहा है पूरा ख्याल

अनंत सिंह को कौन दे रहा है बैकअप? बुरे दिन में छोटे सरकार के शौक का भी रखा जा रहा है पूरा ख्याल

PATNA : मोकामा टाल से निकलकर पटना के विधायक आवास तक पहुंचने वाले अनंत सिंह की परछाईं तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस के सारे गुप्तचर फेल हो चुके हैं. https://www.youtube.com/watch?v=psNwRbJg7b0&feature=youtu.be कौन सफेदपोश कर रहा है अनंत को फुल सपोर्ट ऐसा तो है नहीं कि अनंत सिंह कोई छिपी हुई शख्सियत हो. अनंत सिंह वो नाम हैं जिसे बिहार क्या बिहार के बाहर के लोग भी अच्छी तरह जानते हैं. फिर अनंत सिंह कहां छिपे बैठे हैं कि पुलिस उन तक पहुंच नहीं पा रही है या फिर अनंत सिंह की खबर पुलिस तक क्यों नहीं आ पा रही है. पूरे वाकये पर गौर करने से यह पता चलता है कि कोई है जो अनंत सिंह का पूरा सपोर्ट कर रहा है. कोई ऐसा ताकतवर इंसान जिसकी सत्ता से लेकर जयराम की दुनिया में भी अच्छी पकड़ है. पुलिस भी यह खुद मान चुकी है कि अनंत सिंह को कुछ सफेदपोश बचाने में लगे हैं. तो पुलिस को यह बतना चाहिए की वो सफेदपोश कौन है जो अनंत सिंह का मदद कर रहा है. पुलिस महकमे से कौन दे रहा सब इनपुट अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी होती है. पुलिस अनंत सिंह के घर पर रेड करने का गुपचुप प्लान बनाती लेकिन ये सीक्रेट प्लान पुलिस महकमे से निकलकर अनंत सिंह तक कैसे पहुंच जाती है. अनंत सिंह को यह जानकारी किसने दी कि लाव लश्कर के साथ पुलिस के आला अधिकारी उनके आवास पर रेड करने आ रहे हैं?