PATNA : मोकामा के दबंग विधायक अनंत सिंह जरायम के दुनिया के हर पेचों खम से पूरी तरह वाकिफ हैं. अनंत को पता है कि कैसे अगर पुलिस डाल डाल तो उन्हें पात पात रहना है. मोकामा टाल से अनंत सिंह के विधायक आवास तक के सफर में अनंत सिंह ने ऐसा दौर कई बार देखा है.
बार बार लोकेशन बदल रहे हैं अनंत
जुर्म की दुनिया के रास्ते राजनीति में एंट्री करने वाले अनंत सिंह ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि पुलिस को कैसे चकमा देना है. विधायक अनंत सिंह ने रेड से पहले विधायक आवास से निकल कर यह दिखा दिया कि पुलिस डाल डाल तो अनंत पात पात वाले खेल को अच्छी तरह समझते हैं. अनंत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बेचैन है. विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. खबर के मुताबिक एसआईटी को यह शक है कि अनंत सिंह झारखंड की ओर निकले हैं. यही वजह है कि अनंत सिंह को ढूंढने के लिए एसआईटी कभी कोडरमा तो कभी हजारीबाग पहुंच रही है. अनंत सिंह को जानने वाले यह बता रहे हैं कि छोटे सरकार बार बार लोकेशन चेंज कर पुलिस को कन्फ्यूज कर रहे हैं.
अनंत के वीडियो को भी खंगाल रही है पुलिस
गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हुए अनंत सिंह ने खुद की सफाई देते हुए 2 वीडियो जारी किया है. इन दोनों वीडियो को भी पुलिस अच्छी तरह से खंगाल रही है. इस वीडियो के माध्यम से पुलिस अनंत सिंह के आस-पास के इलाकों को पहचानने की कोशिश में जुटी है.