आनंद मोहन से मिलने पहुंचे ललन सिंह, कई घंटों तक हुई बातचीत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Nov 2022 03:00:35 PM IST

आनंद मोहन से मिलने पहुंचे ललन सिंह, कई घंटों तक हुई बातचीत

- फ़ोटो

PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज यानी बुधवार को आनंद मोहन से मुलाक़ात की है। ललन सिंह उनसे मिलने उनके घर पहुंचे और दोनों के बीच लंबी बातचीत चली। दरअसल, आनंद मोहन अपनी बेटी की सगाई के कारण पेरोल पर हैं और वे जेल से बाहर आए हैं। उनकी बेटी की सगाई में बिहार के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। हालांकि ललन सिंह उस दौरान सगाई समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। 



यही वजह रही कि आनंद मोहन के पेरोल खत्म होने के चार दिन पहले उनके घर पहुंचे और उनसे कई घंटे तक बातचीत की। आपको बता दें, आनंद मोहन का पेरोल 20 नवम्बर को खत्म हो जाएगा और उन्हें फिर जेल जाना पड़ेगा। इससे पहले भी कई नेताओं ने आनंद मोहन से मुलाक़ात की है। लेकिन आज यानी बुधवार को ललन सिंह भी उनसे मिलने चले गए। 



आपको बता दें, आनंद मोहन की सगाई समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे। इस दिनी ललन सिंह किसी कारणवश समारोह में शिरकत नहीं कर पाए थे। लेकिन उन्होंने आज आनंद मोहन के घर जाकर उनसे मुलाक़ात की।