Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Apr 2023 04:56:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी बाहुबली नेता आनंद मोहन को जेल से रिहा करने के लिए क्या कागजातों में भी हेरफेर की गयी है. ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि आनंद मोहन के उम्र पर भी विवाद हो गया है. दरअसल सरकार ने आनंद मोहन की रिहाई वाले आदेश में उनकी उम्र 75 साल बतायी है. लेकिन आनंद मोहन खुद अपनी 63 साल बताते हैं, वह भी सरकारी दस्तावेजों में. सवाल ये भी उठ रहा है कि उम्र में ये हेरफेर क्यों हुई है।
बिहार सरकार ने 24 अप्रैल को जेल में सजा काट रहे आनंद मोहन समेत कुल 27 कैदियों की रिहाई का आदेश जारी किया है. सरकार ने रिहा होने वाले कैदियों की जो सूची जारी की, उसमें आनंद मोहन का नाम 11वें नंबर पर है. इसमें आनंद मोहन के बारे डिटेल दिया गया है. आनंद मोहन पुत्र-स्व. सच्चिदानंद सिंह, उम्र-75 साल. उन्हें मिली सजा का भी विवरण है. सरकारी आदेश में बताया गया है कि आनंद मोहन को 3 नवंबर 2007 को सजा सुनायी गयी थी।
नीतीश-लालू से भी बड़े आनंद मोहन
दरअसल, सरकारी आदेश में जब आनंद मोहन की उम्र 75 साल बतायी गयी थी तभी से लोगों के मन में सवाल उठने लगे थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र 72 साल है. वहीं राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उम्र अभी 75 साल नहीं हुई है. वे इस साल जून महीने में 75 साल के होंगे. सरकार ने अपने कागजात में आनंद मोहन की उम्र 75 साल बता दिया. यानि आनंद मोहन लालू यादव औऱ नीतीश कुमार दोनों से उम्र में बड़े हैं।
आनंद मोहन की असली उम्र क्या है?
फर्स्ट बिहार ने इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए आनंद मोहन से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की. इसके बाद दूसरा आंकड़ा सामने आ गया. फर्स्ट बिहार ने कई चुनाव लड़ चुके आनंद मोहन द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष दायर किये गये शपथ पत्रों की पड़ताल की. उन शपथ पत्रों को देखने के बाद ये बात सामने आयी कि आनंद मोहन की उम्र अभी लगभग 63 साल है. आनंद मोहन ने 2004 में लोकसभा का चुनाव लडा था. उस चुनाव में दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने अपनी 44 साल बतायी थी. यानि 2004 में आनंद मोहन 44 साल के थे तो उनका जन्म 1960 में हुआ है. इसके मुताबिक आनंद मोहन की उम्र अभी लगभग 63 साल होगी. ये आनंद मोहन खुद शपथ पत्र देकर कह चुके हैं।
कौन झूठ बोल रहा है और क्यों?
अब सवाल ये उठ रहा है कि आनंद मोहन की उम्र में ऐसी गड़बडी क्यों है। आनंद मोहन की उम्र को लेकर सरकार झूठ बोल रही है या आनंद मोहन खुद गलत जानकारी दे रहे हैं. उम्र की गलत जानकारी देने के पीछे मकसद क्या है. फर्स्ट बिहार ने अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह से इस बारे में बात की। उनका कहना था कि वैसे तो परिहार बोर्ड से रिहाई के लिए उम्र का कोई अहम रोल नहीं होता. लेकिन ये तब अहम हो सकता है जब रिहाई के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी जाये. वहां ये दलील दी जा सकती है कि चूंकि कैदी की उम्र 75 साल हो गयी है इसलिए उसे लिबर्टी दी जानी चाहिये. वैसे आनंद मोहन की रिहाई का मामला अब तक कोर्ट में गया नहीं है. लेकिन जी. कृष्णैया की पत्नी कह चुकी हैं कि वह सुप्रीम कोर्ट जायेंगी।