AMU में BJP विधायक के बेटे के साथ रैगिंग, एंटी रैगिंग कमेटी करेगी जांच

AMU में BJP विधायक के बेटे के साथ रैगिंग, एंटी रैगिंग कमेटी करेगी जांच

ALIGARH: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीजेपी विधायक के बेटे के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. AMU के विदेशी भाषा विभाग में बीजेपी विधायक के बेटे के साथ रैगिंग की गई है. मामला तूल पकड़ने के बाद जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विदेशी भाषा विभाग में बीजेपी विधायक के बेटे के साथ सीनियर छात्रों ने मारपीट और गाली-गलौज की. बीजेपी विधायक के बेटे विजय कुमार सिंह ने इसी साल विदेशी भाषा विभाग में स्पेनिश भाषा में एडमिशन लिया है. घटना की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एंटी रैगिंग कमेटी को जांच का जिम्मा सौंप दिया है. वहीं पीड़ित छात्र ने थाना सिविल लाइंस में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक जब वह बुधवार को पहली बार क्लास लेने के लिए गया तो 15-20 सीनियर छात्र-छात्राओं ने उसके साथ रैगिंग के नाम पर अभद्रता की. विजय ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई. प्रॉक्टर और दूसरे अधिकारियों को घटना की शिकायत करने के बाद भी सीनियर छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. करीब 1 घंटे बाद फिर से वो लोग दोबारा क्लास में पहुंचकर विजय के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वहीं प्रॉक्टर के मुताबिक अभी साफ नहीं है कि विजय सिंह के साथ रैगिंग हुई है या नहीं, लेकिन फिलहाल मामला एंटी रैगिंग कमेटी के पास भेज दिया गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.