1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Jan 2024 04:06:24 PM IST
- फ़ोटो
DESK: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी उसी दिन अयोध्या में खरीदे गये अपनी प्लॉट की भूमि पूजा करेंगे।
दरअसल बिग बी ने अयोध्या में राम मंदिर के पास 14.5 करोड़ रुपये में 51 एकड़ जमीन खरीदी है। जमीन की साइज 10 हजार स्क्वायर फीट है। जिसका नाम उन्होंने द सरयू रखा है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिग बी ने वही पर यह प्लॉट खरीदा है।
जहां वो अपना नया आशियाना बनाने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन का ‘द सरयू’ राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर स्थित है। वही अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी 30 मिनट की दूरी पर स्थित है। अयोध्या में इस जमीन के कंस्ट्रक्शन का काम मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा को दिया गया है। अमिताभ बच्चे पहले बॉलीबुड स्टार हैं जो अपना नया आशियाना अयोध्या में बनाने वाले हैं।