PATNA : बिहार में एनडीए के नेतृत्व के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का पहले ही एलान करने वाले अमित शाह ने एक बार फिर से उस पर मुहर लगा दी है. बिहार में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं. शाह ने कहा है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी बेमिसाल है. दोनों नेता चुपचाप काम करना जानते हैं और इसके लिए वह सड़क पर खड़े होकर थाली नहीं बजाते.
चिराग को लग सकता है झटका
अमित शाह ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार बेहतरीन तरीके से अपना काम कर रहे हैं और सुशील मोदी उनका साथ दे रहे हैं शाह के इस बयान के बाद एनडीए के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी को झटका लग सकता है. चिराग पासवान ने शनिवार को ही नीतीश के नेतृत्व को लेकर संशय जताया था और बीजेपी के पाले में नेतृत्व पर फैसला लेने की गेंद डाल दी थी.हालांकि सुशील मोदी ने चिराग पासवान के बयान के बाद तुरंत नीतीश कुमार को कमांडर बता दिया था और अमित शाह ने एक बार फिर से अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश ही रहेंगे.
केंद्र के पैकेज का दिया हिसाब
इतना ही नहीं अमित शाह ने बिहार को दिए गए प्रधानमंत्री की तरफ से स्पेशल पैकेज का आज हिसाब से डाला शाह ने हर विभाग के लिए प्रधानमंत्री पैकेज की तरफ से दी गई राशि का आंकड़ा पेश किया. बिहार में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार को विकसित बनाने के लिए हर संभव मदद दे रही है. शाह ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि सभी जगह प्रवासी मजदूरों को सम्मान से रखा जाए और उनके लिए 11 हजार करोड़ रुपये राज्यों को दिए. करीब 1.25 करोड़ प्रवासी मजदूरों को हजारों ट्रेनों के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया. उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई, पीने के पानी की व्यवस्था की गई. उनके गृह राज्यों में क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई. अभी-अभी गत कैबिनेट में निर्णय लिया की 'एक देश-एक राशन कार्ड'. बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा के मजदूर देश के कई हिस्सों में काम करते हैं. इससे अब श्रमिक भाई-बहन अपने हिस्से का राशन, देश में कहीं पर भी हों वहां से ले सकेंगे.