शाह को कोरोना होने पर तेजस्वी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की, सुशील मोदी भूल गए..

शाह को कोरोना होने पर तेजस्वी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की, सुशील मोदी भूल गए..

PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करो ना हमें के बाद लगातार उनके स्वस्थ होने की कामना तमाम राजनीतिक दलों के नेता कर रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। तेजस्वी यादव ने रविवार की रात 9 बजे ट्वीट करते हुए लिखा "भगवान से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं"। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अमित शाह के स्वस्थ होने की कामना की है नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बाद रात 9:08 पर अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया.. "माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी के बेहतर स्वास्थ्य एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं"। अमित शाह की सेहत को लेकर बिहार के एनडीए नेताओं से पहले तेजस्वी यादव ने चिंता जता दी लेकिन बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी शाह को बिल्कुल भूल गए। 

दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अमित शाह की सेहत को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया। रविवार को जब यह खबर आई कि अमित शाह कोरोना संक्रमित हैं। उसके बाद सुशील मोदी ने ताबड़तोड़ राजनीति के बयान वाले ट्वीट किए विभागीय प्रेस रिलीज भी ट्वीट करते हुए शेयर किया लेकिन शाह की सेहत को लेकर कोई चिंता नहीं जताई। ना तो उनके स्वस्थ होने की कामना की और ना ही कोई अन्य संदेश दिया। 



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार की शाम 4:45 पर ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसके घंटे भर बाद बिहार में 9 अगस्त को आयोजित होने वाले पृथ्वी दिवस समारोह के बारे में प्रेस रिलीज ट्वीट की। इसके तकरीबन आधे घंटे बाद सुशील मोदी ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद राहुल गांधी और महबूबा मुफ़्ती को लेकर राजनीतिक ट्वीट किए। सुशील मोदी ने शाम 6:55 पर स्वदेशी राखियों को लेकर रक्षाबंधन पर शुभकामना वाला संदेश ट्वीट किया। इसके बाद उन्होंने चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन और फिर रात तकरीबन 9:30 बजे बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक वाली तस्वीरें साझा कीं। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज यानी सोमवार को सुबह सवेरे रक्षाबंधन का बधाई संदेश भी ट्वीट करके दिया लेकिन वह अमित शाह की सेहत पर ट्वीट करना भूल गए।