अमित शाह की बैठक से नीतीश ने फिर किया किनारा, सीएम की जगह तेजस्वी बैठक में होंगे शामिल

अमित शाह की बैठक से नीतीश ने फिर किया किनारा, सीएम की जगह तेजस्वी बैठक में होंगे शामिल

PATNA: केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कल यानी 17 दिसंबर को कोलकाता में ईस्टर्न जोनल सिक्युरिटी काउंसिल की बैठक  आयोजित की जाएगी। राज्य सचिवालय नबन्ना में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस बैठक में इस बैठक में झारखंड,ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अमित शाह की बैठक से किनारा कर लिया है। बिहार की तरफ से बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे।


दरअसल, कोलकाता में होने वाली इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होना था लेकिन केंद्रीय बैठकों से लगातार दूरी बना चुके नीतीश ने एक बार फिर अमित शाह की बैठक से किनारा कर लिया है। इस अहम बैठक में नीतीश की जगह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी शनिवार को कोलकाता जाएंगे। पश्चिम बंगाल में तेजस्वी की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होगी। 


तेजस्वी यादव ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी कोलकाता जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने ईस्ट जोन के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़िसा के सीएम शामिल होंगे। इस बैठक में बिहार के हित की जो भी बातें हैं उसे केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष रखने का काम करेंगे और बिहार का जो बकाया है उसके बारे में अमित शाह से बात करेंगे।