अमित शाह के फेक वीडियो मामले में तेज हुई कार्रवाई, दिल्ली पुलिस इन लोगों को भेजेगी नोटिस

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में तेज हुई कार्रवाई, दिल्ली पुलिस इन लोगों को भेजेगी नोटिस

DELHI : केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो वायरल करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। फर्जी वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को समन भेजकर पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। वहीं इस मामले में असम पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। अब दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है, जिन्होंने फेक वीडियो को शेयर किया था।


दरअसल, सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल एडिटेट वीडियो में गृहमंत्री अमित शाह कथित तौर पर एससी-एसटी और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करने की बात करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बीते 28 अप्रैल को मामला दर्ज किया था। बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। अमित शाह के फेक वीडियो को वायरल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है और कहा है कि वह अपना फोन साथ लेकर आएं। सीएम रेवंत रेड्डी ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया था। जबकि तेलंगाना कांग्रेस के ऑफिसियल अकाउंट और कांग्रेस के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है। फेक वीडियो शेयर करने वाले कुछ कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य लोगों को भी दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किया जाएगा।


अब दिल्ली पुलिस उन सभी लोगों को नोटिस भेजेगी, जिन लोगों ने एडिटेड वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है। दिल्ली पुलिस ने एक टीम बनाई है, जो उन तमाम सोशल मीडिया हैंडलरों की पहचान कर रही है, जिन्होंने फेक वीडियो को पोस्ट शेयर किया है। सूत्रों का दावा है कि जल्द ही वीडियो को जेनरेट करने वाले और सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले की पहचान कर ली जाएगी।