PATNA: मिथिलांचल और सीमांचल दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में विकास का एकमात्र विकल्प बीजेपी को बताया। शाह ने मधुबनी से झंझारपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि - बिहार में विकास चाहिए तो भाजपा की सरकार चाहिए। इस दौरान अमित शाह ने बड़ी घोषणा कर डाली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि - बिहार से तीन वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। यह मेट्रो जमालपुर से मालदा, भागलपुर से हावड़ा और भागलपुर से देवघर के बीच चलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने मिथिलांचल क्षेत्र के विकास के लिए ढेर सारे काम किए है। दरभंगा एयरपोर्ट नरेन्द्र मोदी ने बनाया।जहां तीन वर्षों में 16 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं। बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के साथ आज दरभंगा से बिहार के लोग सीधा कनेक्ट पा चुके हैं।
शाह ने कहा कि रामायण सर्किट में तीन शहर सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा को शामिल कर के हमने यहां के पर्यटन को बढ़ावा दिया। मिथिला के मखाने को जीआई टैग देने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है।
इसके साथ ही उन्होंने लालू और नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि - 2004 से 2014 यूपीए की सरकार थी। लालू जी से पूछने आया हूं की इस 10 साल तक आप भी केंद्र में मंत्री थे। कांग्रेस-राजद की सरकार थी। नीतीश बाबू आप भी इसका जवाब दीजिएगा। आपने क्या दिया बिहार को? 10 साल में डिवोल्यूशन फंड और ग्रांट इन ऐड में सिर्फ दो लाख करोड़ रुपया दिया।
उधर,शाह ने बताया कि मोदी सरकार ने में नौ वर्ष में पांच लाख 92 हजार करोड़ रुपया बिहार को देने का काम किया। यूपीए सरकार ने बिहार से इतना अन्याय क्यों किया?