DESK: दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बिहार के सांसदों ने मुलाकात की। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी अमित शाह से मिले। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि नीतीश सरकार किस तरह बिहार में तुष्टिकरण की नीति अपना रही है।
मुहर्रम के मौके पर बिहार में कहीं भी पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई। बिहार के भागलपुर, कटिहार, कैमूर, गया, दरभंगा, मोतिहारी सहित कई जिलों में उपद्रव की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वे रिपोर्ट मंगा कर देखें कि बिहार में किस तरह से तुष्टिकरण के लिए सरकार क्या कर रही है?
उन्होंने कहा कि सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल भेज रही है। केंद्र सरकार इस पर कार्रवाई करें। सम्राट चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराया। बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मुहर्रम जुलूस बवाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाने का काम बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है।