ब्रेकिंग न्यूज़

Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता कुत्ते से बुलेट टकराने पर महिला दारोगा की दर्दनाक मौत, अगले साल ही होने वाली थी शादी Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ! न राज्यमंत्री का दर्जा मिला और न ही उप मंत्री का...'मानदेय' से ही करना पड़ेगा संतोष, स्वघोषित राज्यमंत्री बनते फिर रहे थे परिषद के 'महासचिव' Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़

अमित शाह को बिहार दौरे से पहले मोदी ने बना लिया मेगा प्लान, पहली बार बदली रणनीति; उठाया जाएगा ये कदम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jun 2023 10:49:34 AM IST

अमित शाह को बिहार दौरे से पहले मोदी ने बना लिया मेगा प्लान, पहली बार बदली रणनीति; उठाया जाएगा ये कदम

- फ़ोटो

PATNA : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपना प्लान बनाने में जुट गई है। इसी को लेकर भाजपा के तरफ से माइक्रो मैनेजमेंट के प्लान तैयार कर लिया गया है। बीजेपी ने पहली बार आगामी चुनाव में अपने कामकाज के तरीकों को आसान बनाने के लिए पुरे देश के लोकसभा इलाके को तीन रीजन में डिवाइड कर लिया है। 


दरअसल, भाजपा ने आगामी लोकसभा और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से रणनीति तैयार कर ली है। बीजेपी ने पुरे देशभर के संसदीय इलाके को तीन सेक्टर में बांटा है। इसके बाद तीनों की अलग - अलग बैठक की तारीख तय की गई। इसके लिए बीजेपी ने नार्थ रीजन, साउथ रीजन और ईस्ट रीजन तय किए हैं। 


बताया जा रहा है कि, भाजपा के तरफ से इन तीनों सेक्टर को लेकर बैठक की जो तारीख तय की गई है उसके मुताबिक अगले महीने के  6, 7 और 8 जुलाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री के साथ उस  रीजन के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी। सबसे पहले 6 जुलाई को ईस्ट रीजन की बैठक होगी। उसके बाद  7 जुलाई को नॉर्थ रीजन और अंतिम दिन 8 जुलाई को साउथ रीजन की बैठक होना तय हुआ है। 


जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को ईस्ट रीजन की बैठक गुवाहाटी में होगी। इस बैठक में में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा के पार्टी से जुड़े लोग शामिल होंगे। इसके बाद 7 जुलाई को नॉर्थ रीजन की बैठक दिल्ली में होगी। इसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश,  पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात, दमन दीव-दादर नगर हवेली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा के बीजेपी नेता शामिल होंगे। दो रीजनों की बैठक के बाद अंतिम और तीसरे रीजन की बैठक 8 जुलाई को साउथ रीजन की बैठक हैदराबाद में होगी। जिसमें केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, गोवा, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत होगी। 


आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के बाद उनके आवास पर बुधवार (28 जून) को बीजेपी की बैठक हुई। इस बैठक में 2023 के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे। इसी बीच भाजपा के विचार परिवार के करीबियों से जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक संगठन में फेरबदल को लेकर और बैठक को लेकर ये डेट तय किया गया है।