अमीर-ए-शरियत वली रहमानी का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक

अमीर-ए-शरियत वली रहमानी का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक

PATNA : इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत और पूर्व विधान पार्षद वली रहमानी का 80 साल की उम्र में आज पटना के अस्पताल में निधन हो गया. मौलाना रहमानी बीते 15 दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उनके पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मौलाना रहमानी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शोक जताया है. 


बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे और ठीक होने के बाद उन्होंने 18 मार्च को पटना के IGIMS में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. आज उनके निधन के बाद उनकी डेड बॉडी को फुलवारीशरीफ के इमारत-ए-शरिया लाया गया.  


आपको बता दें कि इमारत-ए- शरिया के अमीर-ए-शरियत के साथ-साथ रहमानी 30 के फाउंडर और खानकाह रहमानी, मुंगेर के सज्जादानशीं भी थे. मौालाना रहमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी भी थे. अमीर-ए-शरियत मौलाना रहमानी देश ही नहीं, दुनियाभर में इस्लामी स्कॉलर के रूप में जाने जाते हैं.