Anmol Bishnoi: अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े हैं तार

Anmol Bishnoi: अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े हैं तार

DESK: अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को हिरासत में ले लिया है। अमेरिका ने हाल ही में अनमोल के अमेरिका में होने की बात कही थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव अमेरिका को भेजा था।


दरअसल, मुंबई में एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले के साथ साथ कुछ अन्य हाई प्रोफाइल मामलों में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। उस वक्त से ही मुंबई क्राइम ब्रांच अनमोल को तलाश कर रही थी लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा था।


लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल उर्फ भानु सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपी है। पिछले साल NIA एजेंसी ने उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट पर भारत छोड़कर फरार हो गया था। वह अक्सर अपने ठिकाने बदलता रहता है। हाल ही में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। 


अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 18 केस दर्ज हैं। अनमोल जोधपुर जेल में सजा काट चुका है और 7 अक्टूबर 2021 को बेल पर रिहा किया गया था। फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कूलर नोटिस जारी किया था। वहीं बाबा सिद्धीकी की हत्या के मामले में भी इसका नाम सामने आ रहा था।