आखिरी दिन चुनाव प्रचार में निकले तेज प्रताप, महुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित

आखिरी दिन चुनाव प्रचार में निकले तेज प्रताप, महुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित

PATNA : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आखिरी दिन चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं. तेज प्रताप यादव आज महुआ में जनसभा क संबोधित करेंगे. 

बता दें कि तेज प्रताप यादव आज बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव प्रचार करने निकले हैं. इससे पहले वह सिर्फ अपने इलाके हसनपुर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे और लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे. महुआ जाने से पहले तेज प्रताप यादव ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि  महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और बिहार में विकास की गंगा बहेगी. जिस तरीके से प्रथम चरण और दूसरे चरण में वोटिंग हुई है वैसा ही  तीसरे चरण में भी महागठबंधन के पक्ष में बंपर वोटिंग होगी. 

बता दें कि महुआ विधानसभा महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ. मुकेश रौशन बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर  मैदान में हैं. डॉक्टर मुकेश तेज प्रताप यादव के बेहद खास माने जाते हैं. महुआ विधानसभा इलाके से तेजप्रताप यादव अभी विधायक हैं पर इस बार तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ रहे हैं.